Shree Gobardhan Mahila Maha Vidhyalay Kathtarown Mau                    
Shri Gobardhan Mahila Mahavidyalaya

Message

संजय यादव

संस्थापक

प्रिय छात्र एवं अभिभावकगण

आपको शैक्षिक वातावरण एवं व्यवस्था का आश्वासन देता है | परिवार के प्रत्येक सदस्य परस्पर स्नेह, सौहार्द और आदर का भाव रखते है | आप एक ऐसी संस्था से जुड़े रहे है, जिसके, समरसता एवं एकरूपता को स्थापित करने की अपनी परम्परा को सुव्यवस्थित रखने हुए इसे आप उत्तरोतर विकास के पथ पर अग्रसर करेगें | हमारा सतत एवं भागीरथ प्रयास है कि हम इस संस्था के अपने सुव्यवस्थित मूल्यों के अनुकूल आप को अपने लक्ष्य तक पहुंचा सके एवं संस्कारयुक्त व्यक्ति बना सके |

आप का मनोबल एवं नैतिक स्तर पर्वत से भी ऊँचा, समुद्र से भी गहरा और आकाश से भी विशाल होगा चाहिए | जिससे कोई भी शक्ति आपकी प्रगति को अवरुद्ध न कर सके |

मेरी शुभकामनाएँ आप के साथ है |

ई० पी ० के ० यादव

प्रबंधक

आप का मनोबल एवं नैतिक स्तर पर्वत से भी ऊँचा, समुद्र से भी गहरा और आकाश से भी विशाल होगा चाहिए जिससे कोई भी शक्ति आपकी प्रगति को अवरुद्ध न कर सके| इस महाविद्यालय का अपना एक गौरवपूर्ण इतिहास रहा है और शिक्षा जगत में इसे सम्मान पूर्वक देखा जाता है। इस सम्मान के केंद्र में आप विद्यमान है कोई भी उच्च शिक्षा का केंद्र अपने भव्य भवनों से नहीं जाना जाता है अपितु वहां निकलने वाले प्रतिभावान छात्र-छात्राओं की समाज के विभिन्न क्षेत्रों में योगदान एवं वहां के अध्यापकों कर्मचारियों की कार्य के प्रति समर्पण भावना एवं योग्यता से निर्मित होता है।
यह महाविद्यालय उन्मुक्त वातावरण में आप के सर्वांगीण विकास के लिए कृत संकल्प है। महाविद्यालय में स्नातक स्तर पर कला संकाय, विज्ञान संख्याएं शिक्षा संकाय (B.Ed), डी.एल.एड. (बी.टी.सी.) कक्षाएं सुचारू रूप से संचालित होती है तथा स्नातकोत्तर कक्षाएं संचालित होती है। राष्ट्रीय सेवा योजना व खेलकूद आदि की व्यवस्था होने के नाते मैं आपको ज्ञानार्जन हेतु अपने महाविद्यालय में आमंत्रित करता हूँ। आशा करता हूं कि आप गर्व के साथ कहेंगे कि मैं कृष्णा पीजी कॉलेज ताजपुर उस्मानपुर का विद्यार्थी रहा हूं। आप ऐसा आचरण करें जिससे अपने क्षेत्र में विशेष उपलब्धि प्राप्त कर सके, महाविद्यालय परिवार आप पर गर्व कर सके...